धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद होकर हावड़ा से नई दिल्ली के बीच सितंबर और अक्तूबर में हर दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन हावड़ा और नई दिल्ली के बीच 57 फेरा लगाएगी। ट्रेन में सिर्फ छह जनरल बोगियों के साथ 10 स्लीपर बोगियां होंगी। पूजा स्पेशल में एसी कोच नहीं जोड़े जाएंगे। ट्रेन में बुकिंग हो रही है। दुर्गापूजा के बाद धनबाद से नई दिल्ली लौटने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प बन सकती है। दीवाली और छठ में भी ट्रेन का फायदा मिल पाएगा। 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 22 सितंबर से 15 नवंबर के बीच हर दिन रात 1.39 बजे खुलेगी। यह सुबह 7.20 बजे धनबाद से रवाना होगी। ट्रेन धनबाद से खुलकर पारसनाथ, कोडरमा, गया रुकते हुए प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा और अलीगढ़ के रास्ते अगले दिन सुबह 8.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स...