धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद धनबाद होकर हावड़ा से नई दिल्ली के बीच सितंबर और अक्तूबर ही नहीं दिसंबर तक हर दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन हावड़ा और नई दिल्ली के बीच 57 की जगह अब 91 फेरा लगाएगी। ट्रेन में छह जनरल बोगियों के साथ 10 स्लीपर बोगियां ही होंगी। एसी कोच नहीं जोड़े जाएंगे। 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल पहले 22 सितंबर से 15 नवंबर के बीच हर दिन चलनी थी। अब इसे 21 दिसंबर तक हर दिन चलाया जाएगा। वापसी में 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 20 सितंबर से 15 नवंबर की बजाय 19 दिसंबर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...