कोडरमा, दिसम्बर 8 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा से जोधपुर के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इक़बाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 04808 हावड़ा-जोधपुर 9 दिसंबर को हावड़ा से खुलेगी। यह ट्रेन 10 दिसंबर की सुबह 6:30 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह विशेष सेवा यात्रियों को राहत देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...