मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जेल में बंद विकास झा और उसके साथी रवींद्र सहनी ने पटना व समस्तीपुर में आभूषण व्यवसायी को लूटने की साजिश रची थी। विकास झा कई राज्यों में सोना लूट का मास्टरमाइंड है। हावड़ा जेल में दोनों की सेल से मोबाइल जब्त किए गए हैं। वह मोबाइल पर ही अपने गैंग को संचालित कर रहा था। कोलकाता पुलिस की सूचना पर बिहार एसटीएफ और तीन जिलों की पुलिस ने छापेमारी की है। विकास और रवींद्र से मोबाइल कॉल से जुड़े लोग पुलिस के रडार पर है। इसके अलावा गयाजी और बेगूसराय जेल में बंद गिरोह के गुर्गों की सेल व वार्ड में भी छापेमारी की गई है। दरभंगा जेल से ले जाया गया था हावड़ा : मास्टरमाइंड विकास झा समस्तीपुर के दलसिंहसराय के शाहपुर पगहा गांव और रवींद्र सहनी समस्तीपुर के ही मुफस्सिल थाने के छतौना क...