कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। हावड़ा से गया के बीच धनबाद होकर संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन होकर चलाने की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस निर्णय को लेकर क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर हाल ही में रेल मंत्रालय स्तर पर हुई चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन न्यू गिरिडीह होकर चलाई जाएगी। इसके लागू होने से गिरिडीह, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस के न्यू गिरि...