कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि कोडरमा होकर चलने वाली हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली रहने के कारण यात्रियों ने इसे वाराणसी या पटना तक बढ़ाने की मांग की है। 18 सितंबर 2024 से चल रही यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है। यात्रियों का कहना है कि विस्तार से सीटें पूरी भरेंगी और किराया भी सार्थक लगेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, विस्तार में कोई तकनीकी अड़चन नहीं है। रेलवे से स्लीपर कोच वाली वंदे भारत की भी जल्द शुरुआत की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...