बेगुसराय, अक्टूबर 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। कोलकता के हावड़ा ज्वलेरी दुकान से लूटे गये सोने के जेवरों के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। हावड़ा जीआरपी पुलिस व तेघड़ा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस हत्थे चढ़े लुटेरों में तेघड़ा थाना के बरौनी दरियारपुर मो. सबीर का पुत्र मो. महबूब, बरौनी बरियारपुर गांव के मो.अख्तर का पुत्र मो. जाफर व भगवानपुर थाना के मेहदौली गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह का पुत्र राजेश सिंह का नाम शामिल है। पुलिस तलाशी में लुटे गये सोने के सामानों में एक बाइक, चार सोने का चेन, 26 पीस सोने की अंगूठी, नौ पीस मंगलसूत्र, पांच पीस मंटीका, 38 जोड़ी कान की बाली, आठ जोड़ा कान का झुमका व एक नोजपीन बरामद की गयी है। बरामद सोने की कीमत करीब 35 लाख से अधिक आंकी गयी है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र...