कटिहार, जनवरी 17 -- रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुवाहाटी (कामाख्या) और हावड़ा के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 17 जनवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे मालदा पहुंचेंगे। यहां मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाएगी। इस अत्याधुनिक वातानुकूलित स्लीपर ट्रेन से हावड़ा -कामाख्या मार्ग पर यात्रा समय करीब 2.5 घंटे कम हो जाएगा, जिससे धार्मिक और पर्यटन यात्राओं को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री मालदा में आयोजित जनसभा में...