भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक हुई। समिति की 47वीं बैठक गुरुवार को मालदा के मंदार सभागार में आयोजित हुई। जिसमें रेल व यात्री सुविधा से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने की। बैठक में भागलपुर से जुड़े कई प्रमुख समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा गया। जिस पर डीआरएम ने जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने भागलपुर से हावड़ा व भागलपुर से वाराणसी के लिए सुबह एक गाड़ी वंदे भारत की तर्ज पर चलाने की मांग रखी। इसी तरह भागलपुर से बेंगलुरु जाने वाली अंग एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाते हुए सप्ताह में तीन दिन करने की मांग उठाई गई। हावड़ा-जमालपुर वंदे ...