देहरादून, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। मोतीचूर रेलवे स्टेशन और रायवाला के बीच में सोमवार सुबह एक शिशु नर हाथी हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। हादसा उस समय हुआ जब हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर ट्रैक पार कर रहा था। शिशु हाथी ट्रेन के इंजन के नीचे फंस गया। बताया जा रहा है कि रफ्तार अधिक होने से चालक ब्रेक नहीं लगा सका और शिशु हाथी इंजन के नीचे आ गया। जिस कारण हाथी की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के चलते रेलवे ट्रैक करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। इसके कारण देहरादून-हरिद्वार रूट पर कई ट्रेनें लेट हुईं। सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं। वनकर्मियों ने हाथी के शव को ट्रैक से हटवाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई। बताया जा रहा है कि चालक ने हाथियों के झुंड को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन दू...