हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- मोतीचूर रेलवे स्टेशन और रायवाला के बीच में सोमवार सुबह एक शिशु नर हाथी हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर ट्रैक पार कर रहा था। शिशु हाथी ट्रेन के इंजन के नीचे फंस गया। बताया जा रहा है कि रफ्तार अधिक होने से चालक ब्रेक नहीं लगा सका और शिशु हाथी इंजन के नीचे आ गया। इधर, राजाजी पार्क प्रशासन ने वन्यजीव संरक्षण‌ अधिनियम 1972 की धाराओं में लोको पायलट खुशी राम मौर्य और सहायक लोको पायलट दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...