जामताड़ा, अप्रैल 9 -- जामताड़ा। 03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा समर स्पेशल अपने परिवर्तित मार्गसीतारामपुर-प्रधानखूंटा-धनबाद- कोडरमा के बदले सीतारामपुर-झाझा-किउल-गया के मार्ग से होकर दो (02) ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन 11.04.2025 और 12.04.2025 को हावड़ा से तथा 13.04.2025 और 14.04.2025 को आनंद विहार से चलेगी। उक्त ट्रेन का ठहराव धनबाद और कोडरमा में समाप्त कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...