लखनऊ, जनवरी 14 -- हावड़ा और आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह लखनऊ होकर जाएगी। इसका उद्घाटन 18 जनवरी को किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03065 हावड़ा-आनंद विहार को संतरागाछी जंक्शन से चलाया जाएगा। वहां से यह दोपहर 03 बजे चलेगी। हावड़ा, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल जंक्शन, वाराणसी होते अगले दिन सुबह 10.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर बरेली, गाजियाबाद होते हुए रात 09 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाएगा, जिसके लिए आने वाले दिनों में तिथियों की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...