लखनऊ, दिसम्बर 28 -- आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन-सिमुलतला खंड के मध्य मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। उक्त घटना के चलते यात्रियों की सुरक्षा एवं परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को 28 दिसंबर, गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को 29 नवंबर, गाड़ी संख्या 12369 कोलकाता-देहरादून एक्सप्रेस को 28 दिसंबर और गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-कोलकाता को 29 दिसंबर को निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह 28 दिसंबर को निर्धारित मार्ग की जगह ...