देवघर, अक्टूबर 25 -- जसीडीह। लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। यह पहल न केवल यात्रा की बढ़ती मांग पूरी करेगी, बल्कि छठ पूजा जैसे लोक आस्था के महापर्व के दौरान देशभर के यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। रेलवे ने कहा है कि स्पेशल ट्रेनों से पूर्वी भारत और उत्तर भारत के बीच संपर्क और बेहतर होगा, जिससे छठ मनाने के लिए घर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या- 03041 हावड़ा-गोरखपुर छठ स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर शाम 4:50 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अपनी यात्रा के अगले दिन सुबह 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 03048 गोरखप...