लखनऊ, जनवरी 19 -- चिनहट इलाके के मटियारी में रविवार रात एमबीए छात्र आशीष पांडेय (22) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वह एक निजी हॉस्टल में दोस्तों के साथ रहता था। जहरीला पदार्थ खाने के बाद गला सूखने पर तेजी से चीखा तो पड़ोस स्थित कमरे में बैठे साथी पहुंचे। तड़पता हुआ देखकर आनन फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आशीष की मौत हो गई। फिलहाल परिवारीजनों ने किसी आरोप से इंकार किया है। मृतक आशीष का प्लेसमेंट हो गया था और चार फरवरी को ज्वाइन करना था। मूल रूप से अंबेडकर नगर के सहरा जलालपुर निवासी आशीष राम स्वरूप यूनिवर्सिटी से एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। पढ़ाई के कारण मटियारी के कांतिपुरम स्थित एक हॉस्टल में रहते थे। चाचा भूलेश्वर ने बताया कि भतीजे ने रविवार रात करीब सवा दस बजे अपने कमरे में सल्फास खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो वह चिल्लाने लग...