मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर। नरायनपुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कंदवा का भवन हाल ही में बनवाया गया था। नये भवन की नींव बैठ जाने से दीवार में दरार आ गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजलि सिंह ने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को लिखित पत्र भेज कर विद्यालय में बच्चों की कक्षाएं संचालित न करने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के भवन का निर्माण निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने कराया था। दो वर्ष पूर्व बनवाए गए विद्यालय में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से नींव बैठ रही है। तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर गठित की गई तकनीकी टीम के सदस्यों ने भी विद्यालय के नींव में लिंटर न दिए जाने की रिपोर्ट दिए थे। इसके बावजूद विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि भवन की जब तक ...