नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बच्चे को जन्म देना, किसी भी महिला के लिए बेहद दर्द भरा सुखद अहसास होता है। इस दौरान महिला का शरीर कई तरह के मानसिक और शारीरिक बदलाव से होकर गुजरता है, जिसकी वजह से नई मां को मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन, उदासी, थकान जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। डिलीवरी के बाद महिला का रहन-सहन, पहनावा और जीवनशैली पूरी तरह से बदल जाती है। यही वो समय होता है, जब नवजात की मां को परिवार की केयर के साथ समझ की भी जरूरत होती है। लेकिन कई बार अनजाने में परिवार के लोग महिला से कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो उसे तीर की तरह चुभ सकती हैं। आइए जानते हैं 3 ऐसी बातें, जो नवजात शिशु की मां का दिल दुखा सकती हैं।नई मां से भूलकर भी ना कहें ये 3 बातेंतुम्हें बच्चा संभालना नहीं आता पहली बार बच्चे को जन्म देने वाली मां को नवजात को फीड करवाने से लेकर सुलाने और...