लातेहार, फरवरी 15 -- बेतला,प्रतिनिधि। जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए पार्क से सटे ग्राम अखरा में पीटीआर वन-प्रबंधन द्वारा हाल ही में कराई गई लोहे के जालीदार घेराबंदी को जंगली हाथियों ने तीन खोरिया के पास बीती रात तोड़ दिया।इससे पेशेवर-सक्रिय लकड़ी चोरों,शिकारियों,पालतू मवेशियों और वन माफियाओं को जंगलों में प्रवेश आसान हो गया। वहीं अखरा के वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया ने इसके पूर्व भी पार्क के रोड नं 04 के किनारे हाल ही में कराई गई घेराबंदी को हाथियों द्वारा कई जगहों में क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की बात बताई। यहां बता दें कि पीटीआर प्रबंधन ने जंगलों में मानव की गतिविधियां रोकने तथा जंगल-जानवरों की सुरक्षा के लिए लाखों रु खर्च कर जंगलों की लोहे का जालीदार घेराबंदी कराई है। पर आए दिन क्षेत्र के सक्रिय चोरों और जंगली हाथियों द्वारा घेराबंदी क...