बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। शहर के विकास कार्यों एवं सुविधा संसाधनों के लिए धन की जरूरत है लेकिन नगर पालिका पर बजट कम है और खर्च अधिक है। वहीं विकास कार्यों के लिए धन नहीं है। ऐसे में नगर पालिका आय के श्रोत बढ़ाने के लिए कदम आगे बढ़ाया गया है। जिसमें कॉमप्लेक्स बनाकर लीज पर उठाये जायेंगे और नगर पालिका की आय काफी ज्यादा उठ जायेगी। जिससे शहर के विकास में सहयोग होगा। फिलहाल तो कॉम्प्लेक्स बनने वाली संपत्ति नगर पालिका की डंप पढ़ी है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले वर्ष में आय के नगर पालिका के पास कई श्रोत होंगे। नगर पालिका शहर के अंदर तीन कॉम्प्लेक्स बनाने जा रही है। जिसमें एक कॉम्प्लैक्स तो खाली जमीन पर बनाया जायेगा और दो कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग तोड़कर बनाये जायेंगे। एक गोशाला की बिल्डिंग तोड़कर बनाया जायेगा तो दूसरा नगर पालिका हाल की बिल्डिंग तोड़क...