गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शहर के बसंतपुर वार्ड संख्या 44 के हाल्सीगंज स्थित मछली गली में रह रहे सैकड़ों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां घरों की नलों से नाले का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे पानी पीना तो दूर, नहाने तक के लिए लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं। लोगों की मांग है कि जब तक नई पाइपलाइन नहीं बिछती, वैकल्पिक व्यवस्था से साफ पानी की सप्लाई शुरू की जाए, ताकि उन्हें हर दिन पानी के लिए परेशान न होना पड़े। मछली गली में 100 से अधिक मकानों में रहने वाली लगभग 500 की आबादी को रोजमर्रा की पानी की जरूरतें पूरी करने के लिए 8 से 10 जार पानी प्रतिदिन खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रागिनी, गोपाल गुप्ता, योगेंद्र कुमार और मोहम्मद अख्तर ने बताया कि समस्या करीब डेढ़ साल से बनी हुई है। गली में बिछी पुरानी पानी की पाइपलाइन ...