बहराइच, मई 30 -- बाबागंज, संवाददाता। बहराइच से रुपईडीहा रेल प्रखंड को ब्राडगेज बनाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस रूट पर बाबागंज हाल्ट भी है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने बाबागंज हाल्ट को रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर सांसद डॉ.आनंद गोंड को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाल्ट के पूरब लगभग 15 किमी तक लगभग 150 गांव की एक लाख आबादी तथा पश्चिम 200 गांव की एक लाख व दक्षिण 8 किमी 50 गांव की 50 हजार की आबादी है। लगभग ढाई लाख आबादी के लिए यदि स्टेशन बन जाएगा तो आवागमन आसान होगा। सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में दर्जनों की संख्या कर्मचारियों का आना जाना रहता है। ब्लाक प्रमुख जेपी सिंह, एसपी सिंह, भाजपा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, महामंत्री विजय त्रिपाठी, कार्यकर्ता रामकुमार शर्...