रांची, जनवरी 21 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के तांबा पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव हालोम एवं बघिया में बुधवार को रनिया पुलिस की ओर से कंबल वितरण किया गया। थाना प्रभारी श्यामल कुभंकर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 30 बुजुर्ग, गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल बांटे गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने अफीम की खेती, डायन-प्रथा और नशापान से दूर रहने की भी सलाह दी। कंबल पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई और उन्होंने पुलिस के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...