प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी में प्रवेश को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी पीएचडी में दाखिले का अवसर मिलेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने 28 जुलाई को निर्णय लिया और अब पुनः आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रार संजय कुमार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए अब 8 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि पूर्व में अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई थी। पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया के दौरान कई ऐसे अभ्यर्थी थे जो यूजीसी नेट के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे। बीते 21 जुलाई को नेटा का रिजल्ट घोषित हो चुका है और उन्होंने विश्वविद्...