नई दिल्ली, मार्च 7 -- भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कोई दुबई में भारत को फायदा मिलने का दावा कह रहा है। कोई टीम इंडिया के स्पिन अटैक को लेकर बातें कर रहा है। इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ी बात कही है। अकरम ने कहा है कि भले ही भारत हालात से परिचित है, लेकिन फिर भी दबाव उसके ही ऊपर रहेगा। गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज पर खेले गए मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 44 रनों से मात दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इसका मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। दबाव भारत पर होगावसीम अकरम ने एक क्रिकेट शो पर बात करते हुए कहाकि न्यूजीलैंड ने भी दुबई में मैच खेला है। ऐ...