देहरादून, मई 26 -- पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 34 लाख के पार जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों की बुकिंग भी 14 करोड़ के पार पहुंची देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। तेजी से बढ़ते पंजीकरण के कारण कुल पंजीकरण का आंकड़ा 34 लाख के पार पहुंच गया है। जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों की बुकिंग तक 14 करोड़ से अधिक पहुंच गई है। महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चल रही है। देश विदेश के कोने कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा को पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाराज ने बताया कि भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात धीरे ...