कौशाम्बी, जून 7 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम हुए हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिसिया सख्ती का परिणाम है कि गांव के हालात शनिवार को तीसरे दिन भी सामान्य नहीं हो सके। गिरफ्तारी के खौफ से पलायन कर चुके दोनों पक्षों के पुरुष घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हत्यारोपियों की बस्ती में तो अघोषित कर्फ्यू सरीखा माहौल है। संदिग्ध दशा में जहर निगलने से मौत का शिकार हुए रेप के आरोपी के पिता की बस्ती में नेताओं की आवाजाही के कारण शनिवार को थोड़ी चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि, घरों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ही थे। किसी के भी आने-जाने पर यह खिड़की व दरवाजे की दरारों से झांककर बाहर का माहौल भांपते थे। जहर देकर हत्या करने के आरोपियों की बस्ती में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा ...