प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में आयोजित पांच दिवसीय नौटंकी समारोह का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन उर्मिल कुमार थपलियाल लिखित व दीप शर्मा निर्देशित नौटंकी 'अबू हसन का मंचन किया गया। इस नाटक ने अरेबियन नाइट्स की कहानी को नौटंकी शैली में जीवंत किया। कहानी के केंद्र में गरीब व बेरोजगार युवक अबू हसन है, जो तंगी के बावजूद दोस्तों के साथ मौज मस्ती में डूबा रहता था। उसके हालात तब बदलते हैं जब उसकी मुलाकात किसी जगह राज्य के बादशाह से होती है। अबू उसे परदेशी समझकर अपने घर ले आता है और भरपूर खातिरदारी करता है। बादशाह खुश होकर उससे उसकी ख्वाहिश पूछता है। तब वह एक दिन के लिए बादशाह बनाने की इच्छा जाहिर करता है। बादशाह बनने के बाद महल में उसकी मुलाकात राजा की बेटी रौशन आरा से होती...