नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- देश में आए दिन बच्चों के लापता होने की खबरें आती हैं। इनमें से कई चाइल्ड ट्रैफिकिंग का शिकार हो जाते हैं। इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की तस्करी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने भी पूछा है कि इस मामले में वे क्या कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि हालात बदतर होते जा रहे हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि चाइल्ड टैफिकिंग में शामिल अपराधियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं।सुप्रीम कोर्ट ने पूछ कि दिल्ली के अंदर और बाहर नवजात शिशुओं का अपहरण करने और उन्हें बेचने में शामिल गैंग के मुद्दे की जांच के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वे (बाल तस्करी गैंग) समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। बच्चों की खरीद-फरोख्त बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। आपको नहीं पता कि वे कहां पहुं...