बिजनौर, मार्च 20 -- बिजनौर। गृह क्लेश के चलते अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पत्नी से विवाद के चलते अधेड़ तनाव में चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। थाना किरतपुर के मोहल्ला आंबेडकरनगर का राकेश (42) पुत्र भूरे सिंह काफी समय से तनाव में चल रहा था। मंगलवार देर शाम राकेश घर में बने टायलेट में गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर टायलेट का दरवाजा तोड़ा तो देखा राकेश अचेत पड़ा था। परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी अपने 10 वर्षीय बेटे को लेकर मायके में रह रही है। इस कारण वह मानसिक तनाव में चल रहा था। वहीं चर्चा ह...