मुरादाबाद, मई 2 -- देश-दुनिया में पीतलनगरी के नाम से प्रसिद्ध मुरादाबाद की नब्बे फीसदी इकाइयों से पीतल के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात बंद हो गया है। एक हजार इकाइयों से पीतल उत्पादों का एक्सपोर्ट बंद होने के चलते हस्तशिल्प निर्यात की दृष्टि से मुरादाबाद के अब सिर्फ नाम का पीतलनगरी रह जाने की हकीकत सामने आई है। दो दशकों में पीतल के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात 95 फीसदी से घटकर महज दस फीसदी रह गया है। अमेरिका में ट्रंप का टैरिफ बढ़ने और यूरोप में जंग के चलते हस्तशिल्प निर्यात पर मंडराए संकट के बीच पीतलनगरी मुरादाबाद से पीतल के उत्पादों का एक्सपोर्ट बेहद घट जाने की हकीकत सामने आई है। पीतल उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट की वजह निर्यातक पीतल की कीमत में जबरदस्त बढ़ोत्तरी के साथ ही अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों के खरीदारों के रुझान में आ ...