चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर कस्बे के रहने वाले छोटेलाल की 70 वर्षीया पत्नी जानकी को हालत बिगडने पर परिजनों ने सीएचसी में दाखिल कराया। हालत गंभीर होने से रेफर करने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुख्यालय कर्वी के शंकर बाजार निवासी 77 वर्षीय माता प्रसाद को बीमारी से हालत खराब होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह रानीपुर खाकी निवासी रजनीश सिंह की दो वर्षीया बेटी हिमांशी को बीमार होने पर गुरूवार की सुबह करीब चार बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...