शामली, फरवरी 18 -- 35 वर्षीय युवक रक्तदान करने के बाद घर लौटते समय मूर्छित होकर गिर गया था जिसके बाद से चल रहे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा था। परिवार में दो छोटे बच्चों व पत्नी के अलावा युवक अकेला सहारा था। जो अपनी पांच बहनों पर अकेला भाई था। थाना भवन नगर के मोहल्ला मुजाबरन निवासी अमित उपाध्याय गत एक महा पूर्व थाना भवन नगर के एक अस्पताल में रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए गया था। रक्तदान करने के बाद वापस घर लौट रहा था। मृतक के जीजा अनुज उपाध्याय ने बताया कि रक्तदान से वापस लौटते समय इस दौरान रास्ते में अमित को चक्कर आ गए जिससे वह मूर्छित होकर सड़क पर ही गिर गया। अमित को सिर में गंभीर चोट बताई गई थी जिसके चलते कुछ दिन थाना भवन उपचार के बाद अमित को चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार से उचित ला...