सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित हेल्थ सेंटर में इलाज के बाद गंभीर हालात में महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी। सेमरहन गांव की 45 वर्षीय राधा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने थाना पुलिस में तहरीर देते हुते बताया कि राधा देवी को पेट दर्द की शिकायत पर आशा कार्यकत्री ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि यहां फार्मासिस्ट ने महिला का ऑपरेशन किया। पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गुरुवार को राधा देवी की तबीयत फिर बिगड़ी। परिजन उन्हें वापस उसी अस्पताल ले गए। अस्पताल ने 23 हजार रुपये जमा कराने के बाद शुक्रवार रात उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने...