लोहरदगा, मार्च 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार सरकारी खजाने की लूट सर चढ़कर बोल रहा है। कारण यह है कि इस दुर्गम क्षेत्र में न,तो तकनीकी अधिकारी जाते हैं और न प्रशासनिक अधिकारी यानी सरकारी करिंदों का योजनाओं की गुणवत्ता और उसके टिकाऊपन की गारंटी क्षेत्र में काम करने वाले संवेदक और उनके लोग ही देते हैं। इस क्षेत्र में सड़क बने या भवन बने, इन तमाम चीजों के फोटो और वीडियो संवेदक के लोग ही सरकारी अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को देते हैं। उसके आधार पर ही विपत्र का निपटारा होता है। लगभग छह-सात महीने पहले हेसाग- पेशरार प्रखंड मुख्यालय का मुख्य पथ स्थित हुसरु नदी पर बड़ा पुल तो बना पर इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। यही नहीं इस पुल के दोनों और जो सड़के बनाई गई, उसका चिप्स पूरी तरह से निकल गया ...