सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम सिमडेगा और अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह उपस्थित थी। डीसी का स्वागत डीएसओ मनोज कुमार ने पौधा देकर किया। प्रतियोगिता में हॉकी, बैडमिंटन, वूशु, एथलेटिक्स जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ गुलेल, दौड़, मटका दौड़ जैसे स्वदेशी और ग्रामीण खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें से 14 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डीसी ने मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया। डीसी कंचन सिंह ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खे...