पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में इतिहास विभाग की ओर से पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपना अपना हुनर दिखाया। बीसलपुर डिग्री कालेज में इतिहास विभाग की विभागीय परिषद के द्वारा ऐतिहासिक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में अदिति गुप्ता ने प्रथम स्थान, आकांक्षा ने द्वितीय स्थान एवं अर्पित व गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेरक वाक्य प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में नीलम देवी प्रथम स्थान पर, मोईन खान द्वितीय स्थान पर और यशपाल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. दरख्शा ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डा. दरशा अजहर ने कहा कि सदैव प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि हार या जीत दोनो...