नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज भी हार गई। हालांकि, वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान रोस्टन चेज इस हार में जीत खोज रहे हैं। पहली पारी में 270 से पिछड़ने और फॉलोऑन खेलने के बाद वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाकर भारत को 121 रनों का लक्ष्य था। वेस्टइंडीज के लिए दो बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शतक जड़े। इस सब वेस्टइंडीज के लिए छोटी-छोटी जीत ही हैं। ऐसा ही कुछ कप्तान रोस्टन चेज ने मैच के बाद कहा। रोस्टन चेज ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "इस मैच में हमारे लिए सकारात्मक बात यह रही कि कैंपबेल और होप ने अच्छा खेला और शतक बनाए। उन्होंने हमारे लिए संघर्ष किया, हमने लंबे समय के बाद 100 ओवर खेले, यह भी एक सकारात्मक बात थ...