नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- साउथ अफ्रीका की टीम को कटक में टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीजके पहले मैच में करारी हार मिली। इस हार का कारण साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया है। एडेन मार्करम ने अपनी इस हार में कुछ पॉजिटिव भी तलाश लिया है। उनका कहना है कि टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी की। हालांकि, उन्होंने माना है कि बल्लेबाजी बहुत असाधारण थी, जिसका खामियाजा टीम ने भुगता। एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हां, मुझे लगता है कि गेंदबाजी और फील्डिंग में कुछ अच्छे संकेत दिखे। जिस तरह से हमने शुरुआत की, वह अच्छा था। हमने अच्छी शुरुआत पर जोर दिया था और हमने वह काम किया, इसलिए हम उस पर गर्व कर सकते हैं। बल्लेबाजी के नजरिए से, दुर्भाग्य से इस फॉर्मेट में ऐसा हो सकता है। यह दुख की बात है ...