नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इसमें सत्तापक्ष के उम्मीदवार को जीत मिली है। हालांकि विपक्ष इस हार में भी जीत देख रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में बढ़े वोटों के आंकड़ों को इसे इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत बताया है। गौरतलब है कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीतकर नए उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को मात दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...