नई दिल्ली, फरवरी 27 -- जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही, लेकिन बटलर का कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के कप्तान रहे जोस बटलर ने 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम इस बार तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। 2023 के वनडे विश्व कप में टीम सातवें स्थान पर रही थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, जोस बटलर ने साफ कर दिया है कि वे कप्तानी छोड़ने के इमोशनल कॉल को अभी नहीं ले रहे। सिर्फ आईसीसी इवेंट ही नहीं, बल्कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का संघर्ष लगातार जारी है। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम से जॉनी बेयरेस्टो, मोइन अली, रीस टॉ...