नई दिल्ली, फरवरी 11 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह-सुबह ही पंजाब के सीएम भगवंत मान विधायकों और मंत्रियों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। सुबह 11 बजे ही कपूरथला हाउस में बैठक शुरू हो गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में पार्टी के अंदर असंतोष को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। वहीं AAP के नेताओं का कहना है कि इस बैठक में दिल्ली की हार पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनवा को देखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन सुधारने के लिए पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठख में पंजाब से संसाद राघव चड्ढा और संदीप पाठक भी मौजूद हैं। संगरूर से विधायक नरिंदर कौर ने कहा कि यह एक रूट...