पटना, नवम्बर 13 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने फिर नीतीश सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में होने और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनना तय है। संभावित पराजय की आशंका से बदहवास विपक्ष के नेताओं के बिगड़े बोल हमारे दावे की पुष्टि करते हैं। साथ ही जंगल राज वाली उनकी मानसिकता को भी उजागर करते हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान छेड़ रखा है। मतगणना में कथित गड़बड़ी की आशंका और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाने का सिलसिला जारी है। कुछ नेता हार की स्थिति में अव्यवस्था फैलाने की भी धमकी दे रहे हैं। स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव एवं महागठबंधन को जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्हें पता है कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने टूट चुके हैं।

हिंद...