नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल सरकार का रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पराजय को भांपते हुए 'आप' ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को इसकी घोषणा की। आतिशी ने माना कि एमसीडी में अब भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत है और इसलिए उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। आतिशी ने कहा, 'मेयर का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हमारे पास भी पार्षद खरीदने-तोड़ने और बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं है और हम ऐसा करना नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भाजपा एमसीडी में भी अपनी सरकार बनाए। केंद्र और राज्य में भी उनकी सरकार है। उन्हें ट्रिपल सरकार चलाने का मौका मिल रहा है।' आतिशी ने कहा,...