घाटशिला, नवम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि घाटशिला विधानसभा में झामुमो की हार तय है। हताशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एनडीए प्रत्याशी के बारे में अनर्गल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो घाटशिला की धरती पर शहीद पूर्व सांसद सुनील महतो और निर्मल महतो की शहादत को भी भूल गया है। एनडीए प्रत्याशी के बारे में सीएम का बयान पूरे महागठबंधन की सोच को दर्शाता है। सुदेश महतो शनिवार को बाघुड़िया में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झामुमो ने किसी भी चुनावी सभा में न तो शहीद सुनील महतो का नाम लिया गया, न ही उनके शहादत स्थल पर कोई श्रद्धांजलि दी गई। जिस पार्टी ने अपने ही शहीद सांसद के प्रति कर्तव्य नहीं निभाया, वह झारखंडी अस्मिता की बात करने का नैतिक अधिकार खो चुका है। उन्होंने...