गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जेपीएस सेंट्रल स्कूल ने ज्ञान निकेतन रेहला को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मौके पर मौजूद गढ़वा जिला के पूर्व कप्तान सह गिरीडीह के सिविल जज विनोद कुमार ने कहा कि हार-जीत हमें जीवन के अहम पड़ावों को पार करने की प्रेरणा देता है। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को ज्ञान निकेतन रेहला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज और आसिफ के 10 रन के सहयोग से 48 रन पर ही सिमट गई। जेपीएस सेंट्रल की ओर से अरबाज ने चार और प्रेम ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जेपीएस सेंट्रल स्कूल ने सात ओवर में चार विकेट खोकर प्रिंस के 15 रन के सहारे जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगि...