हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दिग्घी में गुरुवार को तीन दिवसीय 'स्पर्धा' वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का प्रथम दिवस ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उद्घाटन डायट प्राचार्य श्रीमती श्रुति ने किया। उन्होंने अभ्यर्थियों महिला कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन संबोधन में प्राचार्य श्रुति ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है, अतः सभी प्रशिक्षुओं को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है तथा टीम भावना और सहयोग की अनुभूति बढ़ती है। शारीरिक व्या...