रामगढ़, अप्रैल 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड में आयोजित दो दिवसीय दिवा-रात्रि रामप्रसाद महतो मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। फाइनल मैच कलिंगा ओडिशा और झारखंड पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें कलिंगा ओडिशा की टीम ने झारखंड पुलिस टीम को 3-1 से पराजित किया। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि छावनी परिषद रामगढ़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने हार - जीत की परवाह न करते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया। इस बीच टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पांचों टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद मेवाड़, सुमंत सिन्हा, आयोजन ...