जहानाबाद, नवम्बर 12 -- अरवल, निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव को लेकर कल तक गुलजार रहने वाले विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा है। वहीं संभावित जीत के दावेदर कुछ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गुणा भाग में जुटे रहे। बुधवार को शहर एवं सभी पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ रहा। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशी के जीतने के लिए जोड़ घटाव करते रहे। महागठबंधन के कार्यकर्ता का दवा है कि अरवल से उनके प्रत्याशी महानंद सिंह काफी के अंतर से इस बार चुनाव जीत रहे हैं। हर पंचायत में अधिक वोट पड़े हैं। वहीं एनडीए के नेता कार्यकर्ताओं प्रत्येक बूथ के जोड़ घटाव के बाद कह रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा बहुत अंतर के मतों से चुनाव जीत रहे हैं। शहर के चाय एवं पान दुकानों पर भी यही चर्चा होती रही कि कौन जीतेगा। वहीं दोन...