नई दिल्ली, फरवरी 21 -- तेज गेंदबाज हारिस राउफ का कहना है कि वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले को लेकर बन रही 'हाइप' के बावजूद उन्होंने कहा कि उनकी टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाये रखेगी। कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी। रऊफ ने कहा, ''भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे।'' उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड क...